सोनभद्र, जुलाई 6 -- बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव में एक युवक ने अपने बड़े पिता को नुकीले हथियार से गोद कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनने के बाद आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नाज़ुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सतबहनी गांव में शनिवार की रात घर में सो रहे 60 वर्षीय उदयराज पुत्र रामदेव को एक युवक ने नुकीले हथियार से गोंद कर घायल कर दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। हमला के बाद शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना की सूचना पर वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। आरोपी घटना क...