नई दिल्ली, मई 23 -- भारत सरकार के ताजा फैसले ने बांग्लादेश के रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग की चिंता बढ़ा दी है। नई दिल्ली ने साफ कर दिया है कि अब से बांग्लादेशी रेडीमेड पोशाकें किसी भी स्थल मार्ग यानी लैंड पोर्ट्स से भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। सिर्फ मुंबई और कोलकाता के समुद्री बंदरगाहों के जरिए ही इन वस्त्रों का आयात संभव होगा। इस फैसले से बांग्लादेशी गारमेंट उद्योग को बड़ा झटका लगा है।भारत के ऐक्शन से बांग्लादेश में हड़कंप इस निर्णय के विरोध में बांग्लादेश के रेडीमेड पोशाक निर्माताओं की संस्था बीकेएमईए (बांग्लादेश निटवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स असोसिएशन) ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से भारत से बातचीत करने की मांग की है। बीकेएमईए के अध्यक्ष मोहम्मद हातेम ने यूनुस सरकार के वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारत स...