पीलीभीत, अप्रैल 12 -- बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को फसल मुआवजा सर्वे की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई। किसी भी क्षेत्र में ओलावृष्टि या बारिश से इतना नुकसान नहीं हुआ कि उसे मुआवजा श्रेणी में लेकर मुआवजा दिया जा सकें। बता दें कि 33 फीसद नुकसान की रिपोर्ट पर ही जिला प्रशासन की तरफ से शासन को ब्योरा भेजा जाता है। एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया कि सभी एसडीएम ने रिपोर्ट दे दी है। नुकसान इतना नहीं है कि उसे मुआवजा वितरण के अंतर्गत लिया जा सके। शासन को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...