नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नजफगढ़ इलाके में बैंक कर्मी ने नुकसान का हर्जाना मांगने पर युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव रणहौला इलाके के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की एसयूवी भी जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय जगविंदर परिवार सहित गोपाल नगर में रहता था। मृतक के पिता की बसंत गांव में परचून की दुकान थी। जगविंदर 13 अप्रैल की रात बसंत गांव से बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ था। परिजनों को अगले दिन नजफगढ़ में स्कूल के पास बाइक लावारिस मिली। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की एसयूवी दिखाई दी, लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इस बीच 27 अप्...