नई दिल्ली, मई 23 -- Honasa Consumer Share price: गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद Honasa Consumer Ltd. ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे घोषित किए, और शुक्रवार को इसके शेयरों में 12% की जोरदार छलांग लगी। NSE पर कंपनी के शेयर का भाव दिन भर में 14.12% बढ़कर 314 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ाव में रहा और आज 16% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया। आज यह शेयर 285 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 16.48 पर्सेंअ की उड़ान भरकर 320.50 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 547 रुपये और लो 197.51 रुपये है। दो दिन में शेयर ने 20 पर्सेंट से अधिक की उड़ान भरी है।क्यों मची हलचल? कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 13% बढ़कर 533.5 करोड़ रुपये हुआ। यह बढ़त इसलिए खास है, क्योंकि बाकी FMCG कंपनियों ने इस दौरान सिर्फ सिंगल ड...