चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा लिमड़ा ग्राम पंचायत के माधोपुर ग्राम में सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नुआगांव प्रखंड की तीस नृत्यमंडली ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह में उपस्थित थे। जबकि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टी जी कानेकर सम्मानित अतिथि थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस आर बारा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टी बी टोपो, सीएसआर के अन्य अधिकारी, स्वयें सहायता समूह के सदस्य और गांव के अगुवे भी उपस्थित थे। मौके पर अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को उनके उ...