जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले गोलमुरी स्थित केबुल मुखी बस्ती में नुआखाई पर्व पर आयोजित जुहार भेंट घाट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नुआखाई हमारी लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करते हैं। काले ने समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और मां समलेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...