बक्सर, जून 5 -- कृषि विभाग विभिन्न प्रभेदो के धान, ढैचा का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध किसानों को कृषि के साथ मछली पालन करने की सलाह दी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कृषि विभाग के तत्वावधान में आत्मा की ओर से प्रखंड के नुआंव और सोवां गांव में गुरुवार को क़ृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी शेखर कुमार ने किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय कृषि विभाग की ओर से सब्सिडी पर संकर मक्का, बायर कम्पनी का संकर धान 6444 गोल्ड, संशोधित धान की प्रभेद साबौर समृद्धि, जीरा राइस एवं अन्य विभिन्न प्रभेदो के धान, ढैचा का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध है। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। सहायक तकनीकी प्रबंधक कल्याणी कुमारी ने किसानों को आत्मा द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण,...