नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा और ओरी के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं, साथ पार्टी करते नजर आ चुके हैं। अब ओरी और नीसा ने एक शानदार फोटोशूट किया है। खासबात ये है कि इन तस्वीरों में नीसा ने अपनी मां काजोल को कॉपी करने की कोशिश की है। दरअसल, ये फोटोशूट 90 के दशक में किए गए फोटोशूट पर आधारित हैं। दोनों ने उन तस्वीरों और पोज को शानदार तरीके से कॉपी किया है।काजोल के फोटोशूट का रीक्रिएशन 1996 में काजोल और रेखा ने सिनेब्लिज़ मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इन तस्वीरों में दोनों जमकर पोज़ देती नजर आई थीं। अब नीसा और ओरी पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Orhan...