पीलीभीत, जनवरी 15 -- बीसलपुर। गांव नीवाडांडी में ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव में ओवर हेड टैंक बनवाए जाने की मांग की। बीसलपुर के गांव सकुटिया जसकरनपुर ग्राम पंचायत में नीवाडांडी गांव लगता है। सकुटिया जसकरनपुर की दूरी गांव से ढाई किलोमीटर है। जलनिगम के द्वारा सकुटिया जसकरनपुर में पानी का ओवर हेड टैंक बनवाया गया और नीवाडांडी आधे गांव में पाइप लाइन डाल दी। जबकि दोनों गांव के बीच में रेलवे लाइन है। ऐसे में सुकटिया से ढाई किलोमीटर दूर पानी की सप्लाई कैसे दी जाएगी। इसको लेकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव में ही पानी का टैंक बनवाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पृथ्वी सिंह, मेवाराम, जोखन लाल, रामस्वरूप, कुंवरसेन, भगवानदास, दीनदयाल सहित कई ग्रामीण शामिल थे। ...