नई दिल्ली, जून 26 -- बिग बॉस 17 के घर में नजर आए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इन अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के जरिए ऐश्वर्या शर्मा ऐसी खबरें फैलाने वालों पर भड़की हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा कि उनकी चुप्पी, इजाजत नहीं है और उनका जीवन किसी का कंटेंट नहीं है।अफवाहों पर भड़कीं ऐश्वर्या गुरुवार को ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट की। ऐश्वर्या ने लिखा- "मैं बहुत समय से चुप हूं, इसलिए नहीं क्योंकि मैं कमजोर हूं, इसलिए क्योंकि मैं अपनी शांति बचा रही हूं। लेकिन जिस तरह से आपमें से कुछ लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसे नेरेटिव गढ़ रहे हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया, और बिना तथ्यों या जवाबदेही के...