संभल, अप्रैल 24 -- उत्तराखंड के जनपद चम्पावत स्थित माता पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की कार चन्दौसी-बदायूं रोड स्थित ओरछी चौराहे के पास गुरुवार भोर में नीलगाय से टकरा गई। कार के सामने नीलगाय आने से ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दस लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना हयातनगर के गांव महोरा लखुपुरा निवासी राहुल पुत्र पुलेंद्र अपने परिवार के साथ ईको कार से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने गया था। वह गुरुवार करीब चार बजे दर्शन करके लौट रहा था। जब कार ओरछी चौराहे पर पहुंची तो अचानक खेतों से निकलकर एक नीलगाय उसके सामने आ गई। टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। गनी...