बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। बिजनौर में पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात शादी से लौट रहे सात दोस्तों की स्कॉर्पियो कार नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं गुरुवार की गुहार पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार शिवांग रावत (24) पुत्र जगदीश निवासी आवास विकास कॉलोनी बिजनौर, देवांश(22) पुत्र अरुण निवासी सलमाबाद, आदित्य(23) पुत्र सुनील कुमार निवासी घेर रामबाग, आर्यन(21) पुत्र नीटू सिंह निवासी मायापुरी नागल सोती, शिवम(25) पुत्र सुनील व विशु(24) पुत्र ओमवीर सिंह निवासी वसुंधरा विहार बुधवार शाम गांव गंदासपुर निवासी संजय के बेटे की ...