बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- गुलावठी। संवाददाता,बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम छपरावत के निकट नील गाय को बचाने के चक्कर में सेब की पेटियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक जिला ऊना हिमाचल प्रदेश निवासी छोटू अली ने बताया कि वह कश्मीर के श्रीनगर से ट्रक में सेब की पेटियां लादकर कोलकाता जा रहा था। बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम छपरावत के निकट अचानक ट्रक के आगे नीलगाय आ गई। नील गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...