खगडि़या, अगस्त 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खेतों में लहलहाते फसलों को नील गाय अगर बर्बाद करती है तो ऐसे नील गायों को चिन्हित करते हुए वन विभाग के शूटर द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अक्सर खासकर मक्का, गन्ना समेत अन्य फसलों को नील गाय काफी प्रभावित करती हैै। क्योंकि फसल बड़े-बड़े होने के कारण उसे छुपने का आसानी से मौका मिल जाता है और इन फसलों में छुपकर आसपास के क्षेत्रों में खेतों में किसानों के लहलहाती फसलों को बर्बाद करती है। इससे किसानों के फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है और किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। इसके लिए जिले में कार्य योजना तैयार की गई है। किसानों की शिकायतों पर खेत व आसपास के क्षेत्र में छुपे हुए नीलगायों पर वन विभाग के शूटरों द्वारा उसे शुट कर खत्म कर दिया जाएगा। इससे किसानों के फसल प्रभावित होने से मुक्ति मिलेगी।...