मेरठ, जून 25 -- मेरठ। एशिया की प्रमुख शहर सर्राफा मंडी के नील की गली बाजार के व्यापारी बिजली संकट को लेकर परेशान हैं। कभी नील की गली में तार टूटने तो कभी फाल्ट और ओवरलोडिंग के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। व्यापारियों की शिकायत के बाद बिजली अफसरों ने नील गली फीडर के विभक्तिकरण की स्वीकृति दी। पिछले दस दिनों से सामान उपकेंद्र पर पड़ा है, लेकिन ठेकेदार काम शुरू नहीं कर रहा। सर्राफा व्यापारियों की शिकायत के बाद अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने ठेकेदार को काम शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। नील गली सर्राफा बाजार के व्यापारी डॉ. संजीव अग्रवाल और आशुतोष अग्रवाल समेत अन्य सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि बाजार में पुराने-जर्जर तारों में आए दिन फाल्ट होता रहता है। ओवरलोडिंग के कारण भी बिजली गुल हो जाती है। कई बार एबी केबल टूटकर गिर चुक...