नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- मेरठ के बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान के कारनामों का खामियाजा अब उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मुस्कान की करतूतों के कारण उसके पिता का पुश्तैनी व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे तंग आकर उन्होंने एक बार फिर अपने इंदिरा नगर स्थित घर की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ' (For Sale) के पोस्टर लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जो परिवार की बदहाली को बयां कर रही हैं। मुस्कान के इंदिरा नगर स्थित घर के बाहर ही उनके पिता की सर्राफ (ज्वैलरी) की दुकान है। इस वारदात से पहले उनका व्यापार ठीक-ठाक चल रहा था और परिवार सामान्य जीवन जी रहा था। मार्च में हुए खौफनाक वारदात से पूरे देश में सनसनी फैली थी। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की चाकू ...