नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- यूपी के मेरठ में पति सौरभ को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ भरने वाली मुस्कान ने जेल में ही एक बच्ची को जन्म दिया है। अपने जन्म के साथ ही अखबारों की सुर्खियां बन गई इस बच्ची की कुंडली भी बन गई है। बच्ची का जन्म सोमवार को शाम 6.50 पर हुआ है। मेरठ के एक नहीं दो ज्योतिषाचार्य ने इस बच्ची की कुंडली बनाई है। दोनों ने बच्ची को लेकर लगभग एक जैसी भविष्यवाणी की है। ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल के अनुसार बच्ची के जन्मकाल में मिथुन लग्न और धनु राशि उदित है। ऐसे में बच्ची की जन्मपत्री अत्यंत शुभ योगों से युक्त है, जो उसके उज्ज्वल और प्रतिष्ठापूर्ण जीवन का संकेत देती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार दशम भाव में स्थित शनि उसे कर्मठ व मेहनती बनाते हैं। वहीं द्वितीय भाव में उच्च राशि के गुरु की नवम दृष्टि भाग्य को ...