प्रमुख संवाददाता, जून 17 -- पति का कत्ल कर लाश के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट के घोल में जमाने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर जिला जज की कोर्ट में हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप तय हुए हैं। सोमवार को जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई और दोनों आरोपियों की पेशी हुई। पुलिस की चार्जशीट में लगाए आरोपों को लेकर कोर्ट ने हत्या समेत बाकी चार्ज फ्रेम किए। अभियोजन और वादी पक्ष के वकील को कोर्ट में साक्ष्य पेश करने के लिए 23 जून की तारीख दी गई है। अब सौरभ हत्याकांड में कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। दोनों ने लाश को काट एक सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की साजिश की थी। बाद में लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया। 18 मार...