संवाददाता, अप्रैल 21 -- नीले ड्रम और सांप से डसवाने के बाद सोशल मीडिया में अब कत्‍थई सूटकेस की चर्चा है। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल की गिरफ्तारी के बाद एक से बढ़कर एक केस आ रहे हैं। अवैध संबंधों में सिर्फ कत्‍ल नहीं हो रहे बल्‍कि‍ अपने गुनाह को छिपाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। मुस्‍कान ने पति के शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से पैक किया तो मेरठ में ही रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति को पहले गला दबाकर मारा फिर सांप से डसवाकर वारदात को अलग शक्‍ल देने की कोशिश की। पिछले महीने औरैया में तो एक नव नवेली दुल्‍हन ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर 2 लाख की सुपारी दी और पति की गोली मारकर हत्‍या करा दी। अब यूपी के देवरिया से ऐसी ही एक नई कहानी सामने आई है। यहां बी...