मेरठ, नवम्बर 26 -- सौरभ हत्याकांड के बाद से ही नीला ड्रम फेमस हो गया है। नीले ड्रम का नाम आते ही एक बारगी लोग दहशत में आ जाते हैं। अपराधी भी नीले ड्रम का सहारा लेकर बड़े-बड़े अपराध कर बैठते हैं। यूपी के मेरठ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। इंचौली पुलिस ने कस्बा लावड़ क्षेत्र में एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां नीले ड्रमों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यहां छापा मारा। छापेमारी के दौरान कपड़ों के गोदाम के बेसमेंट में चल रही इस फैक्ट्री में जहरीली कच्ची शराब तैयार कर उसे नकली लेबल और ढक्कनों के साथ ब्रांडेड शराब के नाम से बेचा जा रहा था। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से पिता-पुत्र सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की। पुलिस लाइन म...