सासाराम, मई 20 -- सासाराम, नगर संवाददाता। मंगलवार को राज्य के प्रशासनिक फेरबदल में रोहतास के डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के एसडीएम बदल गए हैं। डेहरी एसडीएम 2021 बैच के आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर जिले का डीडीसी बनाया गया है। जबकि बिक्रमगंज एसडीएम 2021 बैच के आईएएस अनिल बसाक को मधेपुरा का डीडीसी बनाया गया है। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के नीलेश कुमार डिहरी अनुमंडल के नए एसडीएम बना गए हैं। प्रभात कुमार को बिक्रमगंज का नया एसडीएम बनाया गया है। नीलेश कुमार वरीय उपसमाहर्ता पटना में पदस्थापित थे, जिन्हें अब डिहरी एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि प्रभात कुमार मुजफ्फरपुर के जिला आपूर्ति पदाघिकारी थे, उन्हें बिक्रमगंज एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि डेहरी के भूमि सुधार उपसमाहर्ता अभिषेक कुमार को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज का एसडी...