गिरडीह, मई 10 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित सांख पंचायत में नीलेश यादव की मौत की जांच की मांग को लेकर भाकपा माले के द्वारा एक जनपंचायत लगाई गई। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गत 5 मई को नीलेश गांव के ही एक युवक अजित यादव के आग्रह पर कोडरमा स्टेशन पहुंचाने के लिए निकला था। डोरंडा कोडरमा पथ पर नवलशाही के पास चंचाल मोड़ के पास नीलेश गंभीर स्थिति में मिला था। स्थानीय प्रशासन के द्वारा आनन फानन में नीलेश को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। जबकि साथ जा रहा युवक मामूली रूप से घायल था। जनपंचायत में साथ जा रहे युवक अजित से पूछताछ की गई। लेकिन वह घटना के बारे में सटीक जवाब नहीं दे पा रहा था। मृतक के माथे व अन्य भागों में रड से मारे जाने का निशान पाया गया था। मामले में राजकुमा...