अल्मोड़ा, मई 22 -- भिकियासैंण। आदि शक्ति नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली रौतेला में विभिन्न मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान से शुरू गया है। इस दौरान मंदिर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा। गुरुवार को मंदिर परिसर से पूरे भिकियासैंण बाजार में तीन किमी तक गाजे-बाजे व जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें विधायक सल्ट महेश जीना सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। महिलाओं ने रामगंगा नदी से कलशों में जल भरकर मंदिर तक पहुंचाया। आयोजक विधायक जीना ने बताया कि नीलेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया है। कार्यक्रम का समापन 25 मई को महायज्ञ व विशाल भण्डारे के साथ होगा। बतौर मुख्य अतिथि निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...