रांची, अगस्त 9 -- रांची। कश्मीर के चिनार से तमिलनाडु के कांजीवरम तक, गुजरात के पटोला से असम के मेखला शादोर तक और बिहार की मधुबनी की बारीकी जब मंच पर दिखी तो नजारा अलग हो गया। मौका था हैंडलूम दिवस का। बरियातू के एक होटल में फैशन शो, प्रदर्शनी और गेम्स ने आयोजन को खास बनाया। हैंडलूम साड़ियों में रैंप वॉक सबसे खास रही। पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने मंच पर इतिहास, कला और परंपरा की यात्रा कराई। हैंडलूम क्वीन का खिताब नीलू सिंह ने जीता। ममता नारायण और निशी गुप्ता दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में पूनम झा विजेता रहीं। रैंप क्वीन में मानसी विश्वास विजेता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...