झांसी, अक्टूबर 29 -- नीलू हत्याकांड में आखिरकार भाई और मां के आरोपों की जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति सहित उसकी जेठानी और जेठ पर मामला कायम किया है। लंबी जांच के बाद दर्ज हुए मामले पर मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय जरुर मिलेगा। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार रायकवार और उसके भाई तथा भाभी पर पुलिस ने उत्पीड़न कर अत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। नीलू की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 22 अक्टूबर को नीलू का शव फ्रैंड्स कॉलोनी में किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला था। निषाद पार्टी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आरोपी पति सिमरधा निवासी शिव कुमार रायकवार जिलाध्यक्ष हैं। वहीं, उनकी पत्नी मृतका नीलू रायकवार पार्टी में महिला जिला सचिव थीं। दोनों पति...