आगरा, अक्टूबर 7 -- यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्दों को हटवाया। नीली बत्ती लगाकर कार दौड़ा रहे वाहन स्वामी की गाड़ी से बत्ती को उतरवाकर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को शहर के कासगंज-सोरों मार्ग, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट चौराह, बस स्टैंड, मालगोदाम चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की। एक वाहन से हूटर और नीली बत्ती उतरवाई गई। साथ वाहनों से काली फिल्म भी हटवाई। वहीं 13 वाहन स्वामी गलत नंबर प्लेट डालकर वाहन को दौड़ा रहे थे। वाहन पर शासकीय तथा जाति सूचक शब्द लिखने पर 10 वाहनों के खि...