हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में कार का हूटर बजाकर रौब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। कार में पुलिस की तरह नीली बत्ती भी लगी हुई थी। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर मौके पर ही कार को सीज कर दिया। सिडकुल थाना पुलिस भी किर्बी चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चिन्मय चौक से एक काले रंग की कार तेजी से निकली। कार में पुलिस की तरह लाल नीली बत्ती लगी हुई थी। कार सवार युवक लगातार हूटर बजा रहा था। हूटर बजाते हुए जब कार किर्बी चौक की तरफ आई तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक कर चेक किया। कार चालक युवक को नीचे उतारकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि टिबड़ी निवासी शिवम नाम का युवक कार चला रहा था। इसके बाद उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए लेकिन युवक कागजात नहीं दिखा...