हल्द्वानी, अगस्त 28 -- हल्द्वानी। श्री सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी नीलियम कॉलोनी के तत्वावधान में चल रही श्रीराम लीला के छठे दिन गुरुवार को सूर्पनखा नासिका छेदन और सीता हरण की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व गणेश स्तुति व श्रीराम वंदना से भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। नान्तिन महाराज के विशाल प्रांगण में मंचित रामकथा को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। मंचन के दौरान राम, लक्ष्मण और रावण के पात्रों का अभिनय इतना सजीव रहा कि पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। दर्शक भावविभोर होकर प्रस्तुतियों का आनंद लेते रहे। आयोजन में कमेटी से जुड़े विनोद जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, घनश्याम शर्मा, नित्यानंद जोशी, नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रकाश बेलवाल, मनोज पांडेय, लेखा प्रमुख बीसी. भट्ट, मोहन पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...