मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी में हुए सौरभ हत्याकांड में शव का पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र कुमार के जिला जज कोर्ट में सोमवार को बयान दर्ज किए गए। दरोगा ने कोर्ट को बताया कि नीले ड्रम में लाश को सीमेंट से जमाया हुआ था। कटर से ड्रम और सीमेंट को काटकर मोर्चरी पर शव को बाहर निकाला गया। लाश टुकड़ों में मिली थी। सिर को धड़ से काटकर अलग किया गया था। दोनों हाथों को भी कलाई से काटकर अलग किया हुआ था। दोनों कटे हुए हाथ एक पॉलीथिन में बंद मिले थे। चाकू भी ड्रम के अंदर ही मिला था। अब बयान पर जिरह 10 अक्टूबर को होगी। मेरठ के ब्रह्मपुरी में 3 मार्च 2025 की रात सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। लाश के टुकड़े किए और नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। चार मार्च को मुस्कान और साहिल हिमाचल फरार हो गए ...