मेरठ, दिसम्बर 23 -- सौरभ हत्याकांड में सोमवार को विवेचक की गवाही पर जिरह पूरी नहीं हो सकी। जिला जज के अवकाश पर होने के कारण अब अगली तारीख दी गई है। हत्यारोपी साहिल और मुस्कान के खिलाफ कोर्ट में 15 गवाही पूरी हो चुकी हैं। ब्रह्मपुरी में 3 मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ लंदन की बेकरी में काम करते थे और फरवरी में पासपोर्ट रिन्यू कराने मेरठ आए थे। लाश के टुकड़े कर आरोपियों ने नीले ड्रम में भर दिया और सीमेंट से जमा दिया था। चार मार्च को मुस्कान साहिल हिमाचल फरार हो गए। 18 मार्च को दोनों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया और लाश बरामद की। जिला जज कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। कोर्ट में 14 गवाही की गवाही पूरी हो चुकी है। 15वें गवाह और विवेचक रहे इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमा...