मेरठ, दिसम्बर 4 -- यूपी में मेरठ के चर्चित नीला ड्रम कांड यानी सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान अपने नवजात बच्ची का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है। इसके लिए उसने जेल प्रशासन से इजाजात मांगी है। हालांकि जेल नियमावली में इस तरह के मामलों में एक दूसरे से मिलने का कोई नियम नहीं होने से उसकी चाहत पूरी नहीं होती दिख रही है। जेल प्रशासन ने भी फिलहाल ऐसा कोई नियम नहीं होने के चलते मुलाकात कराने से इनकार कर दिया है। अब माना जा रहा है कि गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय सुनवाई के दौरान मुस्कान बच्ची को साथ लेकर आ सकती है और साहिल बच्ची को देख सकता है। वहीं, मां और बेटी दोनों की लगातार निगरानी की जा रही है। मुस्कान और उसकी बेटी का मेडिकल परीक्षण जेल के अंदर ही डॉक्टरों की टीम ने किया है। मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। ब...