मेरठ, नवम्बर 19 -- पति सौरभ को मारकर सीमेंट के घोल के साथ नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान और उसे प्रेमी साहिल को किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरे देश को हिला देने वाले यूपी के मेरठ में हुए इस कांड की जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कैब चालक अजब सिंह की गवाही कराई गई। अजब सिंह, साहिल और मुस्कान को वीडियो कांफ्रेंस पर देखकर पहचान गया और बताया कि इन्हें ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड लेकर गया था। कैब चालक से वकील ने जिरह भी की। अब अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर तीन मार्च की रात पति सौरभ की हत्या कर दी थी। लाश को टुकड़ों में कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। इसके बाद साहिल, मुस्कान चार मार्च को कैब लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड चले गए थे। 17 मार्च को दोनों वापस आए और 18 ...