रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- नीलाम दुकान को खरीदने की खुन्नस में खेला खूनी खेल - उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का कर्ज न चुकाने पर नीलाम हुई थी आरोपियों की दुकान - गुरुमेज सिंह ने इसी दुकान में थे किराएदार, नीलामी में 48 लाख 95 हजार में खरीदी थी दुकान - 32 लाख का कर्ज था आरोपियों पर, बैंक का कर्ज न चुकाने पर बैंक ने की थी दुकान की नीलाम - गुरुमेज अपने बेटे मनप्रीत और सुरेन्द्र के साथ चलाते थे लुधियाना एग्रो के नाम से दुकान रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रुद्रपुर गल्ला मंडी में दोहरे हत्याकांड के पीछे नीलामी में खरीदी दुकान को लेकर रंजिश सामने आई है। जिस दुकान को इस हत्याकांड की वजह बताया जा रहा है वह दुकान पहले आरोपियों की ही थी। बैंक से लिए कर्ज को न चुकाने पर दुकान को नीलाम कर दिया गया था। पहले इस दुकान में किराएदार व्यवसाय कर रहे गुरमेज सिंह ने इसे नी...