जहानाबाद, जून 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा जिला नीलाम पत्र से संबंधित समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नीलाम पत्र लेनदारों को निदेशित किया गया है कि यथाशीघ्र अपने जो बैंक से लिया लोन देय राशि को संबंधित विभाग या बैंक में जमा करें, अन्यथा जो लोग लोन लिए हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी एवं कुर्की जप्त भी किया जाएगा। जिले में निलाम पत्र वादों के निष्पादन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिसके अंतर्गत जिला में 32 नीलाम पत्र पदाधिकारियों की शक्ति प्रदत की गई है। इसके तहत जिले में राजस्व परिषद के निदेशानुसार 02 जून से 08 जून तक वारंट सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऋणियों की गिरफ्तारी कर नीलाम पत्र वादों में संहित राशि वसूल की जाएगी। सभी ऋणियों लेनदारों से ...