जहानाबाद, जनवरी 31 -- अरवल, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक डाक्टर इमाम उल हक ने जिले के नीलाम पत्र वारंटियों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अरवल जिलान्तर्गत मुख्यालय के निर्देशानुसार नीलाम पत्र वारंट का शत प्रतिशत तामिला किया जाना है जिसका उद्देश्य सरकारी पैसे को कोष में जमा करवाना है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों के द्वारा नौ नीलाम पत्र वारंटियों को समक्ष प्रधिकार के पास प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के सभी थाना अध्यक्षों के माध्यम लगातार जारी रहेगी। नीलाम पत्र वाद के अन्य वारंटियो से अनुरोध है कि वे बकाया राशि को सरकारी कोष में जमा करवायें अन्यथा नीलाम वाद प्राधिकरण के उपस्थापित करते न्यायालय में अग्रसारित किया जायेगा पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिन लोगों के पास सरकारी पै...