भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को समीक्षा भवन में नीलाम पत्र वाद के लंबित मामले की समीक्षा की। बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 64 नीलाम पत्र पदाधिकारी हैं। कई पदाधिकारियों के निष्पादन की स्थिति अच्छी पाई गई। साथ ही पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। जब तक निष्पादित मामले विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं होते, तब तक विभाग इसे निष्पादित नहीं मानता है। जिलाधिकारी ने जिला के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर अपने निष्पादित मामले को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही नीलाम पत्र वाद के मामले के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो दिनों के बाद पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद स...