मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी। जिला स्तर पर शनिवार को नगर भवन में नीलाम पत्र वादों में निर्गत बॉडी वारंट तथा सम्पत्ति कुर्की का निष्पादन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार जिला स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्षों के साथ नीलाम पत्र मामलों में निर्गत बॉडी वारंट एवं सम्पत्ति कुर्की से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक के बाद डीएम आनंद शर्मा ने जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर वारंट निष्पादन का निर्देश दिया था। नीलाम पत्र वादों में निर्गत बॉडी वारंट एवं सम्पत्ति कुर्की का मिशन मोड में निष्पादन करने के लिए अनुमंडल स्तर एक दिसंबर 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मधुबनी सदर अनुमंडल में स्थल के रूप में नगर भवन का चयन किया गय...