पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ नीलाम पत्र वादों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय अन्तर्गत पंजी IX एवं X का समय-समय पर मिलान करने, वादों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रतिदिन कोर्ट करने तथा निर्गत बीडब्ल्यू-डीडब्लूयी का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...