सीवान, जनवरी 11 -- सीवान। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला नीलाम पत्रवाद शाखा की समीक्षात्मक की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बैंकों के उपस्थिति प्रतिनिधियों को नीलाम पत्रवाद से संबंधित रजिस्टर 9 व 10 का नियमित रूप से मिलान करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम दो कोर्ट नीलाम पत्रवाद से संबंधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नीलाम पत्रवाद के तहत बकायदारों की सूची समाचार पत्र व सोशल मीडिया पर प्रचारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सबसे पहले नोटिस निर्गत करने के बाद शो कॉज, उसके बाद बॉडी वारंट व डिस्ट्रेस वारंट इशू करने का निर्देश दिया। साथ ही अगली बैठक के पूर्व संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। बैठक में जिला के सभी नीलाम पत्रव...