सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दायर किए गए नीलाम पत्रवाद के तहत ऋण वसूली से संबंधित नोटिस तामिला एक्सप्रेस जागरुकता रथ को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीएम ने नीलाम पत्रवाद के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 20 हजार 528 लोगों से 303.40 करोड़ रुपए ऋण की वसूली नीलाम पत्रवाद के माध्यम से की जानी है। ऋण वसूली के लिए जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि सारण प्रमंडल के आयुक्त नीलाम पत्रवाद से संबंधित ऋण वसूली कार्य के प्रगति की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने जिला में कुल 75 पदाधिकारी को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की है। नीलाम पत्र वाद से संबंधित अब तक कुल 106 डिस्ट्रेस वारंट व 485 बॉडी वारंट जारी की गयी है...