मधुबनी, जनवरी 2 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी शिक्षाविद् पूर्व विधान पार्षद् डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 92वीं जयंती समारोह का उद्घाटन शनिवार करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री अरूण शंकर प्रसाद उपस्थित होंगे। समारोह की सफलता के लिए भव्य तैयारी की गई है। पंडाल एवं मंच को भव्य रूप से सजाया गया है। स्व.चौधरी की आदमकद प्रतिमा को फूलों से सजाया गया है जहां आगत अतिथि माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन व्यक्त करेंगे। समारोह स्थानीय कटैया रोड स्थित डॉ.एनसी कॉलेज परिसर में सुबह ग्यारह बजे दीप प्रज्वलन से किया जाएगा। प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद अतिथिगण उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करेंगे। कॉलेज की छात्राओं द्वारा भगवती गीत गाने के बाद अतिथियों को पाग-डोपटा एवं मालाओं से स्वागत किया जाएगा। स्वागत भा...