मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- क्षेत्र में नीलामी से अधिक पेड़ काटने के मामले में सोमवार को ग्राम प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने और लेखपाल के सस्पेंड होने के बाद मुकदमे की विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक कुलदीप कुमार को सौंप दी है। थाना कांठ की ग्राम पंचायत मौढ़ी हजरतपुर में 15 दिसंबर को आंधी तूफान में गिरे 11 पेड़ों की नीलामी हुई थी। नीलामी ठेकेदार पंकज कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम जहांगीरपुर तहसील ठाकुरद्वारा के नाम पर गई थी। चार दिन पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद और ठेकेदार पंकज कुमार ने 11 पेड़ों के स्थान पर 17 पेड़ कटवा दिए थे, जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा किया और एसडीएम कांठ, वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसडीएम संत दास पंवार ने इस मामले को पूरी संज...