नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की नीलामी दिसंबर के मध्य में अबू धाबी में होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बार छोटी नीलामी होगी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की खरीददारी पर फैंस की नजर रहेंगी। नीलामी से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अंदाजा लगाया है कि अगर ये खिलाड़ी काल्पनिक नीलामी में शामिल होते हैं तो सबसे ज्यादा कीमत किसे मिलेगी। कैफ के जवाब ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है। मोहम्मद कैफ ने यह तर्क देते हुए तीनों खिलाड़ियों के मूल्य का आकलन किया है कि फ्रेंचाइजी प्रदर्शन और रणनीतिक आवश्यकता को सबसे ऊपर रखेंगी। मोहम्मद कैफ ने कहा, ''इन तीनों में से, जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा रुपये मिलेंगे। क्योंकि बुमराह जैसे गेंद...