शामली, फरवरी 27 -- मेरठ करनाल हाईवे पर ईदगाह के पास बाग में वाहनों के कटान की सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य द्वारा गोदाम पर छापेमारी की गयी थी। जिसमें पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं गोदाम पर मौजूद लोगों द्वारा उक्त वाहनों को नीलामी के द्वारा खरीदना बताया था। जबकि मौके से नये वाहनों के कटे पार्ट्स एवं रजिस्ट्रेशन कॉपी मौके से बरामद की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बे के मेरठ करनाल हाईवे पर ईदगाह के पास बाग में वाहनों का कटान चल रहा था। जिसकी सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य द्वारा टीम के साथ वाहनों के कटान के गोदाम पर छापेमारी की गयी। जिसमें पुलिस ने मौके से गैस कटर द्वारा नये वाहनों का कटान करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं, मौके से वाहनों के कटे हुए पार्ट्स एवं वाहनों की रजिस्ट्रेशन कोपी बर...