लखनऊ, सितम्बर 16 -- नीलामी में चले गए जी सीरीज के नंबरों को बदला जाएगा। जिन वाहनों पर यह नंबर लगे हैं, उन वाहन स्वामियों को 60 दिन के भीतर इस नंबर को बदल कर नया नंबर लेना होगा। जी सीरीज नंबर राजकीय वाहनों की पहचान होते हैं। चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारी इस सीरीज नंबर के वाहनों पर ध्यान नहीं देते हैं। रामपुर में एआरटीओ ने इस सीरीज के नंबर निजी वाहनों के लिए जारी कर दिया था। मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जी सीरीज नंबरों को लेकर सख्ती बरतने के लिए अधिकारियों से कहा। इस निर्देश के बाद अब ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ और देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय से ऐसे नंबरों की खोज शुरू कर दी गई है जो कि सरकारी वाहनों की नीलामी के साथ चले गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ समेत यूपी के...