गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में बैंक से नीलामी में खरीदे मकान पर पूर्व मालिक ने कब्जा कर लिया। खरीदार मकान पर पहुंचा तो उसमें पूर्व मालिक का परिवार रह रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने हत्या की धमकी दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्थला मोहननगर की संजय कॉलोनी में रहने वाले इंतखाब परवेज का कहना है कि उन्होंने 24 जून 2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्वी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय रिकवरी ब्रांच से नाहल गांव में स्थित मकान नीलामी में 28.80 लाख रुपये में खरीदा था। बैंक ने नीलामी कोड के तहत बैनामा कर मकान की सुपुर्दगी उन्हें दे दी थी, जिसके बाद उन्होंने मकान में ताला भी लगा दिया था। इंतखाब परवेज के मुताबिक 29 सितंबर 2024 को जब वह मकान देखने गए तो पाया कि म...