बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। शहर के वाटर वर्क्स में वर्षों पुराने पड़े कंडम व कबाड़ा वाहनों की पिछले दिनों नीलामी की गई है। नीलामी की प्रक्रिया को लेकर काफी दिनों से सवाल उठ रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। कई दिनों से मामला सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। जिसकी वजह से नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कराने के लिए अब सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने विरोध करते हुए चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की है कि नीलामी प्रक्रिया को निरस्त किया जाये बरना आंदोलन किया जायेगा। सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन फात्मा रजा को सभासदों व अन्य ने शिकायती पत्र सौंपा। नगर पालिका के सभासदों ने जो शिकायती पत्र चेयरमैन को सौंपा है। उसमें कहा कि नगर पालिका के द्वारा सात जुलाई को जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली, रोलर, कूड़ेदान ट्रैंकर, स्कैप आदि...