गंगापार, जून 18 -- हंडिया कोतवाली और उतरांव थाने में वर्षो से विभिन्न मामलों में जब्त छोटे-बड़े वाहन यहा जंग खा रहे है। जब्त किए गए किसी वाहन के पहिए गायब है तो किसी की बैटरी। पुलिस की भी मजबूरी है कि ऐसे वाहन को सुरक्षित रखना है। लेकिन विभागीय स्तर पर थाने में वाहन को रखने के लिए शेड व भवन की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा खुले आसमान के नीचे यत्र-तत्र पड़े इन वाहनों का अब अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है। पुलिस विभाग में संसाधन व हैंड की कमी के कारण परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ऐसे में कोर्ट से आदेश नहीं मिलने के कारण चाहकर भी इसकी नीलामी नहीं करवा सकते। थाने में रखा वाहन विभाग के लिए ही नहीं पुलिस कर्मियों के लिए भी सिर दर्द बन गया है। इनमें अधिकांश सड़क दुर्घटना, कुर्की व चोरी के वाहन भी है। थाने में अक्सर देखा जाता है कि मालखाना की जवाब...