बक्सर, जनवरी 31 -- पेज चार पर बॉटम ------ होगी कार्रवाई इटाढ़ी के परासी गांव के पारसनाथ सिंह उर्फ पारसनाथ राय के बीच 19 लाख 76 हजार 652 रुपए की सुनवाई हुई 75 वाद नन बैकिंग के संचालित है एडीएम न्यायालय में 11 नीलामपत्र वाद में कुर्की जब्ती व गिरफ्तारी वारंट जारी फोटो संख्या 31 कैप्सन- शुक्रवार को अंचल अधिकारियों के साथ बैठक करती एडीम अनुपम सिंह। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह द्वारा शुक्रवार को कुल 17 नीलाम पत्र वादों की सुनवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक कुल 11 नीलामपत्र वाद में कुर्की जब्ती व गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वादी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक और प्रतिवादी राजपुर प्रखंड के समहुता पैक्स अध्यक्ष भगवान सिंह के बीच 28 लाख 95 हजार 798.37 रुपए ...